Tej Pratap: राबड़ी देवी बेटे तेज प्रताप को भेजती हैं आम पर पिता लालू यादव नहीं करते हैं बात [Rabri Devi sends mangoes to son Tej Pratap but father Lalu Yadav does not talk to him]

0
71

Tej Pratap:

पटना, एजेंसियां। लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को घर से निकाले जाने के बाद भी खाने के लिए आम भेजती हैं। लेकिन, पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद लालू यादव और तेज प्रताप यादव के बीच बात नहीं हुई है। यह खुलासा खुद तेज प्रताप यादव ने किया है।

लगातार चर्चा में बने हुए हैं तेजस्वीः

तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार चर्चा में रहे हैं। कभी वे अपने माता पिता को लेकर कोई भावुक मैसेज शेयर कर रहे है। तो कभी जानता दरबार की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी बीच तेज प्रताप ने ABP से बातचीत के दौरान अपने और परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों को लेकर बात की है।

पिता का आदेश सिर-आंखों परः

उन्होंने बताया कि उनकी मां उन्हें आम भेजती हैं। वहीं पिता लालू यादव से उनकी बातचीत नहीं होती है। उन्होंने आगे कहा कि लालू उनके पिता हैं और इसलिए उनका आदेश सर आंखों पर है। वह जो भी करेंगे हमारे अच्छे के लिए ही करेंगे। कोई भी पिता अपने पुत्र का बुरा नहीं चाहते और हमारे साथ जैसा व्यवहार हुआ है उस पर हम फोकस नहीं करना चाहते।

अब कुछ बनकर ही जायेंगे पिता के सामनेः

तेज प्रताप ने आगे बताया कि जब पिता ने इतना बड़ा फैसला लिया था तब उनकी बात हुई थी। लेकिन, वो घर द्वार को लेकर बातचीत थी। उनसे जब सवाल किया गया कि क्या उनका मन नहीं होता की वे अपने पिता से बात करे? तो उन्होंने कहा कि मन किसका नहीं करता है लेकिन अब हम अपने आवास पर ही रहते हैं तो जब कुछ बन जाऊंगा तब जाऊंगा।

मां से होती रहती है बातचीतः

वहीं उन्होंने बताया कि मां राबड़ी देवी से बातचीत होती है, मां को अक्सर खाने पीने को लेकर चिंता भी लगी रहती है। उनका अलग ही प्रेम होता है। मां कभी कभी आम भी भेजवा देती है, वैसे हाथ का बना खाना नहीं भिजवाई हैं।

तेजस्वी से नहीं लड़ेंगेः

तेज प्रताप से जब तेजस्वी को लेकर यह सवाल किया गया कि उनकी लड़ाई तेजस्वी से है या संजय से? तो उन्होंने कहा कि जो हमसे लड़ेगा हमारी लड़ाई उससे हो जाएगी। पर तेजस्वी से क्यों लड़ेंगे वो तो हमारे छोटे भाई हैं। हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमको कुर्सी चाहिए। हम बड़े बेटे है वो बात अलग है। राम को वनवास मिला था तो समझिए हम भी वनवास में हैं।

इसे भी पढ़ें

Tej Pratap Yadav:”डरने वाला नहीं हूं, जो लड़ाई लड़ेगा, वही जीतेगा” – तेज प्रताप यादव का भावुक बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here