नई दिल्ली , एजेंसियां। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट को 280 रनों से अपने नाम कर लिया।
टीम ने इस मैच के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं किया है।
भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि पहले मैच के बाद उन्हें आराम दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
गेंदबाजों के दम पर भारत ने जीता पहला टेस्ट
गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने शान से बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट जीता। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया था।
बांग्लादेश एक समय चार विकेट पर 194 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन यहां से उसके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ जो अंत तक रुकने का नाम नहीं लिया।
बांग्लादेश के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 234 रनों पर ऑलआउट हो गई।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
इसे भी पढ़ें
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में ली 1-0 की बढ़त