Teacher recruitment: सितंबर तक पूरी होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया: जेएसएससी [Teacher recruitment process will be completed by September: JSSC]

0
142
Ad3

Teacher recruitment:

रांची। झारखंड में 26,001 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सितंबर तक पूरी हो जाएगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर यह जानकारी की। जेएसएससी ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया चार श्रेणियों में की जा रही है।

इनमें गणित व विज्ञान (5008 पद), सामाजिक विज्ञान (5002 पद), भाषा (4991 पद) और इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षक (11 हजार पद) शामिल हैं। इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों के लिए होगी। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक गणित व विज्ञान, चौथे सप्ताह तक सामाजिक विज्ञान, अगस्त के तीसरे सप्ताह तक भाषा और सितंबर के अंत तक इंटरमीडिएट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

15 सितंबर को होगी अगली सुनवाईः

इसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की है। हाईकोर्ट में बुधवार को राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और जेएसएससी के लिए अधिवक्ता संजोय पीपरवाल ने पक्ष रखा।

इसे भी पढ़ें

झारखंड के मॉडल स्कूलों में 800 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू