नई दिल्ली। टाटा मोटर्स दो भागों में बंटेगी। टाटा मोटर्स दो अलग-अलग कंपनियो में बंट जायेगी।
टाटा मोटर्स कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के कारोबार को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने के लिए मंजूरी दी है।
इनमें से एक कमर्शियल व्हीकल के लिए होगी। वहीं, दूसरी पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के लिए।
इस बंटवारे का उद्देश्य तालमेल का लाभ उठाना और ग्रोथ को बढ़ावा देना है। सभी शेयरधारक दोनों इकाइयों में समान शेयरहोल्डिंग बनाए रखेंगे। इस डिमर्जर से ग्राहकों और कर्मचारियों पर कोई असर नहीं होगा।
कंपनी के अनुसार, यह विभाजन 2022 में पीवी और ईवी कारोबारों को अलग-अलग करने की तर्ज पर है। इससे जवाबदेही के साथ अपनी विकास रणनीतियों को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है।
कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और उससे संबंधित निवेश एक इकाई में रखे जाएंगे। वहीं, दूसरी इकाई में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, जिसमें पीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, जगुआर, लैंड रोवर और संबंधित निवेश को शामिल किया जाएगा।
यह विभाजन टाटा मोटर्स बोर्ड, शेयरधारकों, लेनदारों और नियामकों की मंजूरी के अधीन है। इसे एनसीएलटी स्कीम के जरिये लागू किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया 12-15 महीनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें