पूर्व CM कह रहे- मोबाइल कहां जिससे ऑडियो भेजा; लोकेश का जवाब- डैमेज कर दिया
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान में सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय जुलाई 2020 में उठे फोन टैपिंग विवाद की एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। एक ऑडियो सामने आया है।
दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के बीच हुई बातचीत का है।
इसमें दोनों उस लैपटॉप और मोबाइल को डैमेज करने की बात कर रहे हैं, जिससे फोन टैपिंग की रिकॉर्डिंग मीडिया को भेजी गई।
गहलोत ने नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा उसी ओर
ऑडियो में गहलोत लोकेश शर्मा से उस लैपटॉप के बारे में पूछ रहे हैं, जिससे मीडिया को खरीद-फरोख्त की साजिश वाले ऑडियो भेजे थे। गहलोत और लोकेश बातचीत में ऑडियो का नाम नहीं ले रहे, लेकिन कड़ियां जुड़ती दिख रही हैं।
गहलोत इस बातचीत में कह रहे हैं कि मैंने जो दिया था, वही यूज किया न। साथ ही जिस मोबाइल और लैपटॉप से मीडिया को विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा ऑडियो भेजा गया, उसके बारे में बातचीत है।
गहलोत ने पूछा- जिससे मीडिया को भेजा उसका क्या किया, जवाब में लोकेश ने कहा कि वो मोबाइल डैमेज कर दिया। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और लोकेश शर्मा का दावा है कि यह ऑडियो बिल्कुल सही है।
इसे भी पढ़ें
पंजाब के एक और मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, विपक्ष ने धेरा