Taliban Government: तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बना रूस, अफगान दूतावास पर लहराया नया झंडा [Russia became the first country to recognize the Taliban government, a new flag was hoisted on the Afghan embassy]

0
17

Taliban Government:

मॉस्को, एजेंसियां। रूस ने कहा कि उसने अफगानिस्तान के नए राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार कर लिया है। इससे वह अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है। यह रूस की विदेश नीति में एक बड़ा रणनीतिक परिवर्तन माना जा रहा है। इसके साथ ही मॉस्को ने तालिबान को अपने प्रतिबंधित संगठनों की सूची से भी हटा दिया।

रूसी संघ के राजदूत दिमित्री झिरनोव ने आईईए-विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। बैठक के दौरान, रूसी संघ के राजदूत ने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मान्यता देने के अपने सरकार के फैसले से अवगत कराया।

तालिबान ने भी कर दी पुष्टिः

तालिबान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि औपचारिक रूप से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने के रूसी संघ के फैसले से अवगत करा दिया है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में यह भी देखा गया कि अफगान दूतावास पर अब तालिबान का सफेद झंडा फहराया गया है, जिसने पूर्ववर्ती सरकार के झंडे की जगह ली है।

अगस्त 2021 से सत्ता में आया तालिबानः

अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद से ही तालिबान अंतरराष्ट्रीय मान्यता की मांग कर रहा है। अमेरिका और नाटो बलों की वापसी के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता संभाली थी। उन्होंने अफगानिस्तान में इस्लामी कानून की अपनी कठोर व्याख्या भी लागू की है। अब तक किसी भी देश ने तालिबान प्रशासन को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी थी, हालांकि तालिबान ने कई देशों के साथ उच्च-स्तरीय वार्ताएं की हैं और चीन तथा संयुक्त अरब अमीरात सहित कुछ देशों के साथ राजनयिक संबंध भी बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, तालिबान के मंत्री की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here