दुमका। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जामा एवं शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ दुमका परिसदन सभागार में बैठक की।
उन्होंने पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
बैठक में मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, अभिनंदन सह संकल्प सभा में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता शत-प्रतिशत उपस्थित होकर इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें तथा 28 जुलाई को मन की बात जिले के सभी बूथों में लोग सुनें, इसके लिए प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिया।
मरांडी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 20 जुलाई को रांची के मोरहाबादी मैदान में विस्तृत कार्यसमिति में जिला से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ता सम्मिलित हों।
इसे भी पढ़ें
संविधान की बात कर रहे राहुल गांधी इमरजेंसी के लिए देश से माफी मांगें- बाबूलाल मरांडी