रांची। राजधानी रांची से इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है। बिशुनपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रहे चमरा लिंडा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में चमरा लिंडा ने बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। इस कारण पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
अब चर्चा है कि चमरा लिंडा की घर वापसी हो सकती है। वह फिर से JMM के ही टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें
JMM से निलंबित चमरा लिंडा और लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन के पक्ष में की वोटिंग