नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है, जहां चैनल पर ‘क्रिप्टो करेंसी रिपल’ लिखा हुआ नजर आ रहा है।
चैनल हैक होते ही सुप्रीम कोर्ट की साइबर सुरक्षा टीम तुरंत सक्रिय हो गई है और चैनल को हैकर्स से मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जैसे-जैसे आईटी क्षेत्र में विकास हो रहा है और इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर सुरक्षा के संकट भी गहराते जा रहे हैं।
दुनिया भर में हर दिन लाखों साइबर हमले हो रहे हैं, जिनमें महत्वपूर्ण संस्थान और निजी कंपनियों के पोर्टल्स भी शामिल हैं। इस घटना ने एक बार फिर मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र की आवश्यकता पर बल दिया है।
इसे भी पढ़ें
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कहा- हमारी इजाजत बिना तोड़फोड़ न हो