नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप करने की योजना बना रही है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार इस कानून का उल्लंघन कर रही है और देश में धार्मिक ध्रुवीकरण बढ़ा रही है।
कांग्रेस की अपील
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने वाले इस कानून को जानबूझकर नज़रअंदाज कर रही है, जबकि उसका उद्देश्य धार्मिक स्थलों की यथास्थिति बनाए रखना है। पार्टी ने भाजपा से अपील की है कि वह इस तरह के मुद्दों का राजनीतिकरण करना बंद करे।
अभिषेक मनु सिंघवी रखेंगे पक्ष
कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में पार्टी का पक्ष रखेंगे। सूत्रों के अनुसार, याचिका प्रतीकात्मक होगी, क्योंकि मामला पहले से ही अदालत में चल रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा जानबूझकर ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़ें
पंजाब की महिलाओं का केजरीवाल के आवास पर विरोध, कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को किया सचेत