नई दिल्ली : अडानी हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमिटी बनाने का आदेश दिया है। इस कमिटी में छह सदस्य होंगे। कमिटी में ओपी भट्ट, जस्टिस जेपी देवधर, केवी कामत, नंदन निलेकणी और सोमशेखर सुंदरशन होंगे।
कमिटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जज अभय एम सप्रे होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से भी दो महीने में जांच पूरी करने और रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। इधर, अडानी ग्रुप ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि सत्य की जीत होगी।