नई दिल्ली,एजेंसियां: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई।
अब वह अपने दिवंगत पिता के लिए होने वाली प्रार्थना सभा में शामिल हो सकेंगे। अब्बास अंसारी ने अपने पिता की याद में होने वाली फातिहा सभा में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
इस याचिका पर बुधवार (15 मई) को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई की।
जहां से उसे प्रार्थना सभा में शामिल होने की इजाजत मिल गई। जानकारी के मुताबिक अब्बास अंसारी को 10 से 12 जून तक कासगंज जेल से लाकर गाजीपुर जेल में रखा जाएगा।
अब्बास अंसारी को तीन दिन तक पुलिस हिरासत में सुबह 9 बजे से शाम 6 तक अपने घर जाने की इजाजत होगी।
उसके बाद 13 जून को उसे वापस कासगंज जेल लाया जाएगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस दौरान अब्बास अंसारी न कोई भाषण देगा और ना ही मीडिया से बात करेगा।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि अब्बास अंसारी अपने पिता मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।
हालांकि, बाद में अदालत ने उन्हें परिवार वालों से मिलने की अनुमति दे दी थी। उसके बाद वह पुलिस हिरासत में ही अपने परिवार से मिल पाए थे।
इसे भी पढ़ें