मेलबर्न, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया हमेशा क्रिकेट टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का काम करता है। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कोहली को आल्ट्रेलियान मीडिया द्वारा जोकर कहे जाने पर उन्हें आड़े हाथों लिया।
बता दें कि आस्ट्रेलियन मीडिया ने ने कोहली को जोकर कहा था और कोंस्टास को किंग बताया। मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास से झड़प के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली का जमकर मजाक उड़ाया।
द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने शुक्रवार को अपने पिछले पन्ने पर विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया और उन्हें क्लाउन कोहली यानी जोकर कोहली लिखा। एक अखबार ने कहा कि कोंस्टास से झड़प के बाद कोहली पर जो जुर्माना लगाया गया, वो कम है।
जानिए क्या था धक्का विवाद:
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया था। कोंस्टास ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई। इस दौरान कोहली ने उन्हें धक्का मारा था और बहस भी की थी। इसके बाद ICC ने कोहली की मैच फीस में 20% की कटौती की थी। एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया था।
इसे भी पढ़ें