मेलबर्न, एजेंसियां। मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के आउट होने पर सुनील गावस्कर ने कड़ी आलोचना की। पंत ने जब बोलैंड की गेंद पर स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया, तो वह बल्ले से ठीक से नहीं लगा और थर्ड मैन पर खड़े फील्डर ने कैच पकड़ लिया।
पंत का यह शॉट भारत के लिए मुश्किल समय में आया, जिससे गावस्कर गुस्से में आ गए। उन्होंने पंत के शॉट को बेवकूफी भरा बताते हुए कहा कि उस स्थिति में यह शॉट खेलना टीम के लिए निराशाजनक था, खासकर जब दो फील्डर पहले से तैनात थे। गावस्कर ने यह भी कहा कि पंत को अपनी टीम और परिस्थिति को समझकर खेलना चाहिए था।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इसे जोखिम भरा शॉट माना। इसके बाद, रवींद्र जडेजा भी जल्दी आउट हो गए, लेकिन नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी निभाकर भारतीय पारी को संभाला।
इसे भी पढ़ें