नयी दिल्ली: टॉरेंट पावर के मानद चेयरमैन सुधीर मेहता ने कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि मेहता ने 31 मार्च को पद से इस्तीफा दे दिया।
टॉरेंट पावर ने कहा, ‘‘ सुधीर मेहता ने कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के पद से 31 मार्च, 2024 को इस्तीफा दे दिया। वह निदेशक मंडल में किसी पद के बिना मानद चेयरमैन बने रहेंगे।’’
कंपनी के अनुसार, केकी मिस्त्री और पंकज पटेल भी अपना दूसरा व अंतिम कार्यकाल पूरा होने के बाद 31 मार्च, 2024 से कंपनी के बोर्ड में अब निदेशक नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें
आयकर विभाग का जो नियम कांग्रेस पर लागू हुआ, वह भाजपा पर लागू क्यों नहीं होता : प्रियंका गांधी