वाराणसी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 35 दिन में दूसरी बार अचानक ही स्थगित हो गई है।
शनिवार अचानक ही राहुल गांधी वाराणसी से यात्रा को आगे बढ़ाने की बजाय यात्रा छोड़ वायनाड चले गये। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के वायनाड जाने की सूचना देते हुए कहा कि जल्द ही राहुल गांधी वापस इस यात्रा को यूपी में ही प्रयागराज जिले से शुरू करेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी की न्याय यात्रा वाराणसी पहुंची। यूपी में उनका दूसरा दिन था। राहुल गांधी को वाराणसी के बाद भदोही जाना था, लेकिन अचानक ही वह वायनाड के लिए रवाना हो गये।
अब कल यानी 18 फरवरी को प्रयागराज से दोपहर 3 बजे से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर शुरू होगी। इससे पहले राहुल ने काशी में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया।
गोदौलिया चौराहे की जनसभा में GST और महंगाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। कुरौना गांव में लंच किया। उनके साथ सीनियर लीडर जयराम रमेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता हैं।
इससे पहले शुक्रवार की रात चंदौली में राहुल से BHU के कई शिक्षक और छात्रों ने मुलाकात की।
राहुल ने IIT-BHU गैंगरेप मामले पर चिंता जताई। चंदौली में जनसभा के दौरान राहुल ने कहा था कि देश में जो नफरत और हिंसा फैल रही है, उसका कारण अन्याय है।
इसे भी पढ़ें