जबरन हटाने पर भड़के 10 हजार स्टूडेंट्स, राहुल बोले- पढ़ने वाले लड़ाई करने को मजबूर
प्रयागराज, एजेंसियां। प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है।
गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे।
पुलिस को देखते ही छात्र-एक दूसरे पर लेट गए। छात्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की। गालियां भी दीं।
10 हजार से ज्यादा छात्र पहुंचेः
पुलिस की इस हरकत से छात्र भड़क गए। करीब एक घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा छात्र आयोग के नजदीक पहुंच गए।
पुलिस ने बैरिकेडिंग करके आयोग के रास्ते को सील कर दिया था।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी।
छात्र आयोग के गेट तक पहुंच गए। अब पुलिस बैकफुट पर है। पुलिस ने आयोग की बिल्डिंग को चारों तरह से घेरकर सुरक्षित किया है।
इसे भी पढ़ें