पटना, एजेंसियां। बिहार के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन अटेंडेंस में छेड़छाड़ करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
कड़े निर्देश: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस में छेड़छाड़ करता है, तो उसकी तकनीकी जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
फोटो अपलोड की नई व्यवस्था: 1 सितंबर 2024 से सभी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष ऐप से स्कूल परिसर के 500 मीटर के भीतर की लाइव फोटो अपलोड करनी होगी।
धोखाधड़ी पर सख्ती: विभाग ने बताया कि कुछ शिक्षक बार-बार एक ही फोटो अपलोड कर धोखाधड़ी कर रहे थे, जिनकी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, और कार्रवाई की जानकारी उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
बिहार में जींस और टी-शर्ट नहीं पहन सकेंगे शिक्षा विभाग के कर्मी, विभाग ने लगायी रोक