Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत की। वैश्विक संकेतों से मिले समर्थन के चलते निवेशकों में उत्साह देखने को मिला, जिसका असर बाजार की तेजी के रूप में सामने आया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस लेने के बाद वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल बना, जिससे घरेलू शेयर बाजार को भी बल मिला।
सुबह करीब 9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स 568 अंकों की तेजी के साथ 82,477 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं एनएसई निफ्टी 160 अंक चढ़कर 25,317 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.94 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.01 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा।
सभी सेक्टरों में तेजी
कारोबार के दौरान सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे। ऑटो, पीएसयू बैंक, मीडिया और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.05 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.89 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.80 फीसदी चढ़ा। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार निफ्टी के लिए 25,000 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 25,250 से 25,300 के बीच रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।
वैश्विक बाजारों का असर
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्केई 1.87 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.97 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए, जबकि चीन के शंघाई और शेनझेन इंडेक्स में हल्की गिरावट दर्ज की गई। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों में पिछले सत्र में मजबूती देखने को मिली, जहां डॉव जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी 500 एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।
निवेशकों को राहत
विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता कम होने से बाजार में राहत की तेजी बनी रह सकती है। हालांकि तीसरी तिमाही में मुनाफे पर दबाव दिखा है, लेकिन इसे अस्थायी माना जा रहा है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है।

