Stock Market
मुंबई ,एजेंसियां। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। निवेशकों की नजर पूरे दिन की चाल पर बनी हुई है कि क्या यह तेजी बरकरार रह पाएगी या नहीं।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,079.32 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 107.10 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 25,897.35 पर ओपन हुआ। सुबह करीब 9:30 बजे तक सेंसेक्स 227 अंकों की तेजी के साथ 84,105 के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 करीब 58 अंकों की बढ़त के साथ 25,848 के स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई के टॉप गेनर शेयरों में इटरनल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर, इंडिगो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर की सूची में नजर आए।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार
इससे पहले सोमवार को भी बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। 12 जनवरी को सेंसेक्स 301.93 अंकों की तेजी के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 106.95 अंक चढ़कर 25,790.25 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, हालांकि बाजार के संकेतक अभी भी पूरी तरह सकारात्मक नहीं हैं, लेकिन 100-दिन की ईएमए (25,540–25,600) ने मजबूत सपोर्ट दिया है, जिससे रिकवरी को सहारा मिला। फिलहाल निफ्टी के लिए 25,800–25,870 का स्तर प्रमुख रेजिस्टेंस माना जा रहा है।
हालांकि, प्रमुख सूचकांकों में तेजी के बावजूद व्यापक बाजार दबाव में रहा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 प्रतिशत टूट गया। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेत और निवेशकों की धारणा बाजार की आगे की दिशा तय करेगी।

