Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेज खरीदारी देखने को मिली, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। इसके अलावा भारत-यूरोप फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की घोषणा ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया।
सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 81,892 अंक पर खुला। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 595.59 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,453.07 अंक पर कारोबार करता नजर आया।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,258 अंक पर खुला। सुबह 9:24 बजे निफ्टी 181.40 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,356.80 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी
बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। प्राइवेट और सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल से बाजार को मजबूती मिली। ऑटो और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी निवेशकों की रुचि बनी रही।
वैश्विक बाजारों का असर
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 करीब 1.43 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.48 प्रतिशत की बढ़त में रहा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी एएसएक्स 200 लगभग स्थिर रहा।
अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिश्रित कारोबार देखने को मिला। एसएंडपी 500 लगातार पांचवें सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में मजबूती और डाउ जोंस में गिरावट दर्ज की गई।
आज आएंगे कई कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजों पर निवेशकों की नजर रहेगी। लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पिरामल फार्मा, कोचीन शिपयार्ड, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज समेत कई बड़ी कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी, जिससे बाजार में आगे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।












