Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव और घरेलू स्तर पर किसी बड़े सकारात्मक संकेत की कमी के कारण बाजार की धारणा कमजोर बनी रही। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 183.42 अंक टूटकर 85,225.28 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 46.45 अंक की गिरावट के साथ 26,095.65 पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टाटा स्टील, टीसीएस और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। विशेषज्ञों का कहना है कि नए सकारात्मक संकेतों के अभाव और एफआईआई की बिकवाली से बाजार फिलहाल सीमित दायरे में बना रह सकता है।

