Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने सपाट रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 36.70 अंकों यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,004.75 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 21.05 अंकों (0.08%) की मामूली बढ़त के साथ 26,063.35 अंक पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती सत्र में बाजार में मिलाजुला रुझान देखने को मिला, हालांकि ज्यादातर शेयर हरे निशान में रहे।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 22 शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सन फार्मा का शेयर बिना बदलाव के रहा। निफ्टी 50 में 26 शेयरों में तेजी, 23 में गिरावट और एक शेयर सपाट रहा।
बीईएल, इंफोसिस, टाइटन, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में मजबूती दिखी। वहीं अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर दबाव में नजर आए। कुल मिलाकर बाजार की शुरुआत सतर्क और संतुलित रही।

