Stock market
मुंबई, एजेंसियां। बुधवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 442.94 अंकों की गिरावट के साथ 84,620.40 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 करीब 35.60 अंक गिरकर 26,143.50 पर ओपन हुआ। सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक सेंसेक्स 84,921 पर और निफ्टी 50 26,135 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कल भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
शुरुआती कारोबार में टाइटन, एचसीएल टेक, इटरनल और रिलायंस के शेयरों में बढ़त देखी गई, वहीं HDFC बैंक, बजाज फायनेंस, भारती एयरटेल और NTPC के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। इससे पहले मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 85,063.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 71.60 अंक गिरकर 26,178.70 पर कारोबार कर बंद हुआ। मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि पॉजिटिव इंस्टीट्यूशनल खरीदारी के बावजूद दो स्टॉक्स में तेज गिरावट के कारण निफ्टी मंगलवार को 71 अंक गिर गया।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई इंडेक्स 0.29 प्रतिशत और शेनझेन 0.35 प्रतिशत बढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 0.64 प्रतिशत गिरा और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.01 प्रतिशत नीचे रहा। साउथ कोरिया का कोस्पी 1.18 प्रतिशत बढ़ा। अमेरिकी बाजार रात भर हरे निशान में रहे, नैस्डैक 0.65 प्रतिशत बढ़ा। 6 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 106 करोड़ रुपये की नेट इक्विटी बेची, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,749 करोड़ रुपये की नेट खरीद की।

