गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 322 और निफ्टी 78 अंक टूटा

Anjali Kumari
2 Min Read

Stock Market

मुंबई, एजेंसियां। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 322.39 अंक यानी 0.38 प्रतिशत टूटकर 85,439.62 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 78.25 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,250.30 पर आ गया। बाजार ने दिन की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ की थी और कुछ समय के लिए बढ़त भी दिखाई, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव के चलते सूचकांक संभल नहीं पाए।

शेयरों में भारी बिकवाली

कारोबार के दौरान खासतौर पर आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसका बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 14 शेयर गिरावट में रहे। वहीं निफ्टी 50 की 50 में से 23 कंपनियां हरे निशान में और 27 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं। सेंसेक्स में बीईएल के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.65 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.35 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

अन्य बढ़त वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी शामिल रहे। वहीं नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल रहे, जिनमें कमजोरी के चलते निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा।

Share This Article