Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार, 29 जनवरी को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद तेजी के साथ बंद हुआ। दिन की शुरुआत में भारी गिरावट देखने को मिली, लेकिन आर्थिक समीक्षा 2025-26 में मजबूत विकास अनुमान और चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में लिवाली से बाजार ने दोपहर बाद शानदार वापसी की।
सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती
बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 221.69 अंक (0.27%) की बढ़त के साथ 82,566.37 अंक पर बंद हुआ। सुबह के सत्र में सेंसेक्स एक समय 636 अंक से ज्यादा टूटकर 81,707.94 तक आ गया था।
वहीं एनएसई का निफ्टी 50 भी 76.15 अंक (0.30%) चढ़कर 25,418.90 अंक पर बंद हुआ, जबकि शुरुआती कारोबार में यह 25,159.80 तक फिसल गया था।
इकोनॉमिक सर्वे से मिला बाजार को सहारा
संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2025-26 में अगले वित्त वर्ष के लिए 6.8 से 7.2 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान जताया गया है। इसी सकारात्मक संकेत ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और बाजार में खरीदारी को गति दी।
टाटा स्टील और एलएंडटी में जबरदस्त लिवाली
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 4.41 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में 3.66 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, इंडिगो, मारुति सुजुकी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में दबाव देखने को मिला।
विदेशी और घरेलू निवेशकों की खरीदारी
बाजार आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 480.26 करोड़ रुपये और डीआईआई ने 3,360.59 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की, जिससे बाजार को मजबूती मिली।
वैश्विक बाजारों का मिला समर्थन
एशियाई बाजारों में जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत 70.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।










