Stock market: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 82,500 के करीब, निफ्टी में मामूली गिरावट

0
51
Ad3

Stock market:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 36.24 अंक या 0.04% गिरकर 82,534.66 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 हल्की बढ़त के साथ 25,196.60 पर खुला, जो 25,200 के स्तर से नीचे है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58 अंकों की गिरावट के साथ 82,513, और निफ्टी 36 अंक फिसलकर 25,160 पर पहुंच गया।

अमेरिका द्वारा टैरिफ नीति में किए गए बदलाव

शुरुआती गिरावट की प्रमुख वजह अमेरिका द्वारा टैरिफ नीति में किए गए बदलाव और वहां बढ़ती महंगाई के आंकड़े हैं। जून में अमेरिकी महंगाई दर 2.7% रही, जिससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं कम हो गईं। इसके चलते एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई। जापान का निक्केई 0.2%, कोस्पी 0.8%, कोस्डैक 0.5% और टॉपिक्स 0.11% टूटे।

भारतीय बाजार

भारतीय बाजार में आज श्रीराम फाइनेंस, जोमैटो (Eternal), महिंद्रा एंड महिंद्रा, JSW स्टील, सिप्ला, बजाज फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 3% तक की गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, विप्रो, अडानी पोर्ट्स, HDFC लाइफ, HDFC बैंक और ट्रेंट जैसे शेयरों में मुनाफा देखने को मिला।सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो और मेटल में 0.4% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 0.75% की बढ़त के साथ मजबूती दिखाई।

सेंसेक्स और निफ्टी अंक चढ़ा

मंगलवार को लगातार चार सत्रों की गिरावट के बाद बाजार में सुधार हुआ था। सेंसेक्स 317 अंक और निफ्टी 113 अंक चढ़ा था। आज बाजार की नजर टेक महिंद्रा, ITC होटल्स, एंजेल वन, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी।

इसे भी पढ़ें

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 82,300 और निफ्टी 25,100 से नीचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here