Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मिली-जुली शुरुआत की। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच सेंसेक्स 340 अंक की गिरावट के साथ खुला, जबकि निफ्टी 25,100 के नीचे आ गया। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 201.02 अंक (0.24%) गिरकर 82,311.99 के स्तर पर रहा, वहीं निफ्टी 42.15 अंक (0.19%) टूटकर 25,102.80 पर कारोबार कर रहा था।
Stock market:कुछ शेयरों में देखी बढ़त
बाजार में कुछ शेयरों में बढ़त भी देखी गई, जैसे सन फार्मा, SBI लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड और टाइटन कंपनी। दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे। पिछले शुक्रवार को भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी, जहां सेंसेक्स 689.81 अंक (0.83%) गिरकर 82,500.47 पर और निफ्टी 205.40 अंक (0.81%) टूटकर 25,149.85 पर बंद हुआ था। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखी गई।
Stock market:मैक्सिको पर 30% टैरिफ लगाने की घोषणा
आज बाजार पर कई कारकों का असर हो सकता है, जिनमें जून 2025 की CPI और WPI महंगाई दर के आंकड़े, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा यूरोप और मैक्सिको पर 30% टैरिफ लगाने की घोषणा, चीन के व्यापार आंकड़े, HCLTech के तिमाही नतीजे, संस्थागत निवेशक गतिविधियां और प्राइमरी मार्केट से जुड़े अपडेट शामिल हैं। गिफ्ट निफ्टी में भी कमजोरी देखी गई, जो 25,173.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, यानी पिछले बंद भाव से 48.4 अंक नीचे। इससे बाजार में आगे भी सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें