इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखे बिना रहें एक्टिव, जानें आसान तरीका [Stay active on Instagram without appearing online, know the easy way]

0
990
Ad3

Instagram:

नई दिल्ली, एजेंसियां। इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन रहते हुए भी खुद को ऑफलाइन दिखाना अब आसान हो गया है। अगर आप नहीं चाहते कि आपके फॉलोअर्स या दोस्त आपकी ऑनलाइन स्टेटस देखें, तो आप इंस्टाग्राम के Activity Status फीचर को बंद कर सकते हैं। इसके लिए इंस्टाग्राम ऐप में अपनी प्रोफाइल पर जाएं, फिर सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं।

वहां Messages and Story Replies सेक्शन में जाकर Show Activity Status को बंद कर दें। ऐसा करने पर कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि आप कब ऑनलाइन थे या अभी भी एक्टिव हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि जब आप दूसरों का ऑनलाइन स्टेटस छिपाएंगे, तब आप भी उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी नहीं देख पाएंगे।

Instagram:प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करता है

इसके अलावा, अगर आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को कुछ खास लोगों से छुपाना चाहते हैं, तो आप सेटिंग्स में जाकर Story सेक्शन में Hide Story From ऑप्शन चुन सकते हैं और उन लोगों का नाम सेलेक्ट कर सकते हैं जिनसे आप अपनी स्टोरी छुपाना चाहते हैं। ये फीचर्स आपकी प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करते हैं, ताकि आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आराम से कर सकें बिना अपनी एक्टिविटी दूसरों को दिखाए। इस तरह आप ऑनलाइन रहते हुए भी दूसरों को ऑफलाइन दिखा सकते हैं और अपनी ऑनलाइन मौजूदगी पर कंट्रोल रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 

इंस्टाग्राम बना दुनिया का No.1 ऐप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here