वापस लौटे मरीज
रांची। विभिन्न मांगों को लेकर राज्यभर के डॅाक्टर बुधवार को हड़ताल पर रहे।हड़ताल के कारणसभी सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रही। इस कारण मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। रिम्स और सदर अस्पताल समेत सभी मेडिकल कॉलेज, क्लिनिक, निजी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा छोड़ पूरी चिकित्सीय व्यवस्था ठप रही।
डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमले को आईएमए और झासा के आह्वान पर डॅाक्टर हड़ताल पर रहे। इस दौरान डॅाक्टरों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
डॉक्टरों ने कहा कि जब तक मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होता और डॉक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आइएमए सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने हा कि गढ़वा में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद तुरंत राजधानी में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ। इन घटनाओं के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी है।
विमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए की प्रदेश अध्यक्ष डॉकहा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने के कारण डॉक्टरों और मरीजों दोनों की परेशानी बढ़ गई है।
आइएमए के जिला अध्यक्ष डॉ शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि अब मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करा कर ही वे मानेंगे।