Starlink: भारत में जल्द शुरू होगी Starlink सेवा, अब गांव-गांव पहुंचेगा सैटेलाइट इंटरनेट [Starlink service will start soon in India, now satellite internet will reach every village]

0
113
Ad3

Starlink:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में अब हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink देश में लॉन्च के बेहद करीब पहुंच चुकी है। IN-SPACe (इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर) के चेयरमैन डॉ. पवन गोयनका ने पुष्टि की है कि ज्यादातर जरूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं और अंतिम प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।

Starlink: SpaceX

हाल ही में SpaceX की प्रेसिडेंट और सीओओ ग्विन शॉटवेल भारत दौरे पर आई थीं, जहां उन्होंने डॉ. गोयनका से मुलाकात की और Starlink सेवा से जुड़ी सभी अटकी प्रक्रियाओं पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने मिलकर सभी तकनीकी और औपचारिक मुद्दों को सुलझाने की दिशा में सहमति जताई। Starlink सेवा की शुरुआत से भारत के दूरदराज और इंटरनेट से वंचित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की स्थिति में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। जिन क्षेत्रों में पारंपरिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क नहीं पहुंच पाता, वहां सैटेलाइट इंटरनेट से तेज गति की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

Starlink: OneWeb और SES

Starlink के साथ-साथ OneWeb और SES जैसी अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की दिशा में काम कर रही हैं। IN-SPACe इन निजी कंपनियों को तकनीकी सहायता और अनुमति प्रदान कर रहा है। हालांकि सेवा की शुरुआत में अभी कुछ महीने लग सकते हैं, लेकिन यह एक ऐतिहासिक कदम होगा जो भारत के डिजिटल समावेश के लक्ष्य को साकार करने में सहायक होगा। भारत अब न केवल घरेलू स्पेस टेक्नोलॉजी में प्रगति कर रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी एक विश्वसनीय भागीदार बनकर उभर रहा है।

इसे भी पढ़ें

जानकार हैरान रह जाएंगे, सुनीता विलियम्स को लाने वाले SpaceX ड्रैगन कैप्सूल की कीमत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here