World Cup win: वर्ल्ड कप जीत के बाद महिला क्रिकेटर्स की तीन गुना बढ़ी ब्रांड वैल्यू

Anjali Kumari
3 Min Read

World Cup win:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत की महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2025 जीत ने न केवल देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि खिलाड़ियों की कमाई और ब्रांड वैल्यू को भी कई गुना बढ़ा दिया है। महिला क्रिकेटर्स अब विज्ञापन बाजार में बड़ी स्टार के रूप में उभर रही हैं। उनकी ब्रांड डील्स, सोशल मीडिया फॉलोइंग और एंडोर्समेंट फीस में 2 से 3 गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ब्रांड वैल्यू में रिकॉर्ड उछाल:

मैनेजमेंट एजेंसियों के अनुसार, जेमिमा रोड्रिगेज की ब्रांड वैल्यू 60 लाख से बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि शैफाली वर्मा की वैल्यू 40 लाख से बढ़कर 1 करोड़ के पार हो गई है। वहीं, स्मृति मंधाना पहले से ही करोड़ों की डील्स साइन कर रही हैं। बेसलाइन वेंचर्स के को-फाउंडर तुहिन मिश्रा और JSW Sports के CCO करण यादव का कहना है कि यह ट्रेंड महिला क्रिकेट को विज्ञापन बाजार में लंबे समय तक टिकाऊ पहचान देगा।

स्मृति मंधाना का ब्रांड पोर्टफोलियो:

स्मृति पहले से Rexona, Herbalife, Nike, SG, Maggi, Volini, SBI, Hyundai, Gulf Oil जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़ी हैं और UNICEF की गुडविल एंबेसडर भी हैं। उनकी पॉपुलैरिटी और प्रदर्शन के कारण उन्हें अब कई नए सेक्टरों – बैंकिंग, फिनटेक, ब्यूटी, ट्रैवल और टेक कंपनियों से ऑफर मिल रहे हैं।

सोशल मीडिया ने बढ़ाई कीमत:

वर्ल्ड कप जीत के बाद खिलाड़ियों की सोशल मीडिया फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ी है — जेमिमा की फॉलोइंग 33 लाख, जबकि शैफाली की 50% तक बढ़ी है। इससे ब्रांड्स अब उन्हें सिर्फ विज्ञापन चेहरा नहीं, बल्कि “स्टोरीटेलर और आइकॉन” की तरह देख रहे हैं।

टाटा मोटर्स ने दिया तोहफा:

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद टाटा मोटर्स ने सभी खिलाड़ियों को नई Tata Sierra SUV देने की घोषणा की है। साथ ही बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये और राज्य सरकारों ने भी करोड़ों के इनामों की बरसात की है।
महिला क्रिकेट अब न सिर्फ मैदान पर, बल्कि ब्रांड और मार्केट वैल्यू में भी नया इतिहास रच रही है।

इसे भी पढ़ें

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना, जेमिमा, श्री चरणी को राज्य सरकारों से मिली करोड़ों की प्राइज मनी


Share This Article