World Cup 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुष्टि की है कि 2026 फीफा वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। 40 वर्षीय पुर्तगाली सुपरस्टार ने सऊदी फोरम के दौरान वीडियो लिंक के माध्यम से बातचीत में कहा कि वे अब अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और अगले साल 41 साल के होने पर यह सही समय होगा। रोनाल्डो ने यह भी स्पष्ट किया कि वे कुल मिलाकर एक या दो साल के भीतर फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं।
रोनाल्डो अगले साल अपने छठे फीफा वर्ल्ड कप में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, जो उन्हें दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल कर देगा। हालांकि, पुर्तगाल ने अभी 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं किया है और टीम को आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
सऊदी क्लब अल-नस्र में खेलने के दौरान रोनाल्डो ने अपने करियर का आखिरी अध्याय शुरू किया। 950 से अधिक गोल, पांच बार बैलन डी’ऑर और यूरोप की कई लीग्स में खिताब जीतने वाले रोनाल्डो का करियर सुनहरे अध्यायों से भरा है। वर्ल्ड कप जीतना उनका अधूरा सपना है, लेकिन 2026 में फैंस को उनके अंतिम वर्ल्ड कप में यादगार प्रदर्शन की उम्मीद है।



