World champion India:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने पहली बार महिला विश्व कप का खिताब जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया। खिताबी जीत के बाद जश्न का माहौल पूरे देश में है। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिक्स ने अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर साझा की, जहां उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा — “गुड मॉर्निंग वर्ल्ड चैंपियंस।” इन तस्वीरों में दोनों खिलाड़ियों के चेहरों पर जीत की चमक साफ झलक रही है।
टीम इंडिया के लिए यह सफर आसान नहीं:
टीम इंडिया के लिए यह सफर आसान नहीं था। लीग मुकाबलों में भारत को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची। बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ, लेकिन टीम का आत्मविश्वास बरकरार रहा। सेमीफाइनल और फाइनल में खिलाड़ियों ने जिस जोश और एकता से खेल दिखाया, उसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया।
स्मृति मंधाना ने कहा:
खिताबी जीत के बाद स्मृति मंधाना ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने अपने देश में वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ महीने बहुत कठिन रहे नींद नहीं आती थी, लगातार मेहनत और मानसिक दबाव था। लेकिन ट्रॉफी हाथ में आने के बाद सारी मेहनत सार्थक लग रही है। उन्होंने कहा कि इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है “हम कोई अपने लिए नहीं, एक-दूसरे के लिए खेलते हैं।”
दशकों का इंतजार खत्म:
इस जीत के साथ दशकों का इंतजार खत्म हुआ। भारतीय महिला टीम पहले कई बार खिताब के करीब पहुंची लेकिन फाइनल या सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 2000, 2005, 2017 और 2020 में उपविजेता रहने के बाद आखिरकार 2025 में भारत ने महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर सुनहरा इतिहास रचा। अब भारतीय महिला टीम “विश्व चैंपियन” कहलाने का गौरव हासिल कर चुकी है — और देश की हर बेटी के लिए यह पल प्रेरणा बन गया है।
इसे भी पढ़ें



