विमेंस एशिया कप 2024 : बांग्लादेश को रौंद कर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया [Women’s Asia Cup 2024: Team India reached the final by defeating Bangladesh]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कोलंबो, एजेंसियां। विमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया है।

भारत की ओर ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 8 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी है। स्मृति मंधाना ने 39 बॉल पर 55 रन बनाए।

वहीं शेफाली वर्मा ने 28 बॉल पर 26 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया नौवीं बार फाइनल में पहुंची है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी बांग्लदेश की टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम ने 8 विकेट खोकर 80 रन बनाया। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 32 और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए।

सात अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंडियन पेसर रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए।

पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना नुकसान के 81 रन बनाकर मैच जीत लिया।

नौवी बार भारत विमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंचा

भारतीय टीम नौवीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। विमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी।

भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) टाइटल जीत चुका है। वहीं 2018 में भारत को हराकर बांग्लादेश चैंपियन बना था।

इसे भी पढ़ें

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर विमेंस एशिया कप में की धमाकेदार शुरुआत 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं