Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल होंगे वनडे टीम के नए कप्तान? पूर्व क्रिकेटर ने जताई उम्मीद

3 Min Read

Rohit Sharma:

नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा दावा किया है कि शुभमन गिल टेस्ट के बाद वनडे टीम के भी नए कप्तान बनेंगे और वे जल्द ही रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी से प्रभावित कैफ ने कहा कि गिल ने लॉर्ड्स में विपक्षी खिलाड़ियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति में भी शांति बनाए रखी, जो उनके नेतृत्व गुणों को दर्शाता है।

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया। गिल ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाए और उनका नाम डॉन ब्रैडमैन के साथ जोड़ा जाने लगा। मोहम्मद कैफ का मानना है कि टेस्ट में सफलता के बाद गिल वनडे टीम की कप्तानी के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी कब तक चलेगी यह स्पष्ट नहीं है।

इंग्लैंड दौरे में शुभमन गिल

इंग्लैंड दौरे में शुभमन गिल ने पांच मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए, जो एक भारतीय के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं। यह रिकॉर्ड विश्व के शीर्ष कप्तानों में दूसरे स्थान पर है, जहां केवल डॉन ब्रैडमैन (810 रन) आगे हैं। गिल ने सुनील गावस्कर का 1978 में बनाया गया 732 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

कैफ ने हेड कोच पद को लेकर की टिप्पणी

कैफ ने गौतम गंभीर के हेड कोच पद को लेकर भी टिप्पणी की, कहा कि अगर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट नहीं जीता होता, तो गंभीर की यह अंतिम टेस्ट सीरीज हो सकती थी। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम नए युग में प्रवेश कर रही है और उनके वनडे कप्तान बनने की संभावनाओं ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

इसे भी पढ़ें

IND vs ENG: शुभमन गिल ने 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रचा


Share This Article
Exit mobile version