आरसीबी को हराने के लिए हमें असाधारण प्रदर्शन की जरूरत है: विटोरी

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बेंगलुरू, एजेंसियां : सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की आईपीएल में खराब शुरुआत को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि सोमवार को मेजबान को हराने के लिए उनकी टीम को ‘असाधारण’ प्रयास की जरूरत होगी।

आरसीबी की टीम मौजूदा सत्र में छह मैचों में से सिर्फ एक जीतकर दो अंकों के साथ आईपीएल तालिका में 10वें स्थान पर है।

विटोरी ने रविवार को मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम आरसीबी के स्तर को कम आंकती है।

वे एक बहुत अच्छी टीम हैं इसलिए उन्हें हराने के लिए हमें असाधारण प्रदर्शन की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें

भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ झूठ का रिकॉर्ड तोड़ने वाले जुमलों का दस्तावेज : अखिलेश यादव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं