Virat Rohit Future BCCI:
मुंबई, एजेंसियां। विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर BCCI मंथन करेगा। इसके लिए BCCI ने 6 दिसंबर के बाद मीटिंग बुलाई है। इसमें कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहेंगे।
दोनों की भूमिका पर होगी चर्चाः
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक बोर्ड अधिकारी ने बताया कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में अभी समय है, लेकिन रोहित और विराट से इस बारे में अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। इसी को देखते हुए उनकी भूमिका और टीम की रणनीति स्पष्ट करने के लिए यह मीटिंग होगी।
साउथ अफ्रीका के साथ तीसरे वनडे के बाद मीटिंगः
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद यह मीटिंग या तो विशाखापट्टनम में ही होगी या फिर कुछ दिनों बाद अहमदाबाद में होगी।
घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी जायेगीः
दोनों सीनियर बल्लेबाजों को फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी जाएगी। फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।
रोहित को बयान देने से मना कियाः
जानकारी के मुताबिक, रोहित और विराट जैसे लेवल के खिलाड़ियों को इस बारे में साफ पता होना चाहिए कि उनसे भविष्य में क्या उम्मीद की जा रही है। जबकि मौजूद टीम मैनेजमेंट उनसे क्या चाहता है, क्योंकि वो अनिश्चितता के साथ टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। जबकि बोर्ड ने रोहित को अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस पर फोकस करने के लिए कहा है। इसके अलावा फ्यूचर को लेकर बयान देने से भी मना किया है।
रोहित एग्रेसिव क्रिकेट जारी रखेः
टीम मैनेजमेंट चाहता है कि रोहित ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ही अपने एग्रेसिव क्रिकेटिंग अंदाज के साथ बैटिंग करते रहेंगे। उम्मीद है कि वह टॉप ऑर्डर में एक निडर बैट्समैन के रूप में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में हालात मुश्किल थे, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह रिस्क लेने से बच रहे हैं। दोनों से बैटिंग को लीड करने की उम्मीद है ताकि यंग बैट्समैन के लिए काम आसान हो सके।












