विराट कोहली ने जन्मदिन पर जड़ा 49वां शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कोलकाता : दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 37वें मैच में आज विराट कोहली ने अपना 49वां शतक पूरा किया है।

कोहली ने 119 गेदों पर अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। अब तक कोहली ने वनडे में 48 शतक बनाए थे. इससे पहले वर्ल्ड कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले मैच में कोहली शतक बनाने से चूक गए थे।

लेकिन कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम आज उनके लिए लकी साबित हुआ। विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन भी मना रहे हैं.विराट कोहली वनडे में अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज़ बन गए हैं।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं