वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, ICC टी20 रैंकिंग में 800+ अंक पाने वाले पहले भारतीय

Anjali Kumari
2 Min Read

Varun Chakravarthy

नई दिल्ली, एजेंसियां। टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। आईसीसी की ताज़ा टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती 818 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह 800 से अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं, जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था।आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में वरुण ने पूर्व रिकॉर्डधारी जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने साल 2017 में 783 रेटिंग अंकों तक पहुंचकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने इस आंकड़े को काफी पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से मिला फायदा

वरुण चक्रवर्ती को यह ऐतिहासिक उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर मिली है। तीन मैचों की इस सीरीज में उन्होंने हर मुकाबले में दो-दो विकेट लिए और कुल 6 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी भी बेहद शानदार रही, जिससे रैंकिंग में उन्हें बड़ा फायदा मिला। धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

टॉप-10 में अकेले भारतीय

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में इस समय वरुण चक्रवर्ती इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। हालांकि अन्य भारतीय गेंदबाजों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। अर्शदीप सिंह चार स्थान की छलांग लगाकर 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि कुलदीप यादव एक स्थान ऊपर चढ़कर 23वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह तीन स्थान फिसलकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।वरुण चक्रवर्ती इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान पहली बार टी20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने थे और तब से लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं।

Share This Article