ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस में हंगामा, रेल नेटवर्क फेल [Uproar in France before opening ceremony, rail network fails]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

पेरिस, एजेंसियां। Paris Olympics 2024 का आगाज आज से हो रहा है। भारत की तरफ से इस बार 117 खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। जिनसे सभी भारतीयों को पदक की उम्मीद है।

ये सभी 117 खिलाड़ी 16 खेलों में भाग ले रहे हैं। जिसकी पदक संख्या 69 है। आज रात भारतीय समयानुसार रात 11 बजे पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होनी है।

वहीं खबर है कि ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाधित हुआ है।

खबरों के मुताबिक आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर इसका असर पड़ा है।

ट्रेन ऑपरेटर कंपनी ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ ने दी है। ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ ने कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया, जिससे पूरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम फेल हो गया है।

हंगामे की वजह से उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित: रेल ऑपरेटर

रेल ऑपरेटर ने कहा, ‘एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ। इन हमलों से ट्रेन लाइन की अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं।’

‘ट्रेन फैसिलिटी की सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए आगजनी के हमले किए गए हैं। ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैक पर भेजा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।’

एसएनसीएफ ने यात्रियों से किया आग्रह

घटना के बाद एसएनसीएफ ने यात्रियों से अपनी यात्राएं स्थगित करने और ट्रेन स्टेशनों से दूर रहने का आग्रह किया है। वहीं दूसरी तरफ पेरिस में ओलंपिक सेरेमनी की तैयारी भी पूरी हो गई है।

फ्रांस के समय अनुसार आज शाम 7:30 बजे एथलीट सीन नदी में नाव के जरिए परेड करेंगे। लेकिन भारतीय समय अनुसार ये रात 11 बजे से शुरू होगी। ओलंपिक सेरेमनी में 7,500 एथलीट, 300,000 दर्शक और वीआईपी शामिल होंगे।

लाखों यात्री हुए प्रभावित

एसएनसीएफ समूह के अध्यक्ष ने कहा कि इससे 8 लाख ट्रेन यात्री प्रभावित हुए हैं। नेटवर्क ओलंपिक खेलों के लिए तैयार था, लेकिन अब वे नेटवर्क को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सैकड़ों कर्मियों को जुटाने पर विचार कर रहे हैं।

लंदन-पेरिस के बीच रेल सेवा बाधित

france24.com की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोस्टार जो फ्रांस की एक रेल कंपनी ने कहा कि रेल लंदन और पेरिस के बीच तोड़फोड़ की घटनाओं के कारण बाधित हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं और ट्रैवल की टाइम में बढ़ोतरी हुई है।

फ्रांस में हुई इस घटना के कारण, पेरिस और लिली के बीच हाई स्पीड लाइन प्रभावित हुई है। पेरिस जाने और पेरिस से आने वाली सभी हाई स्पीड ट्रेनों को आज क्लासिक लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया जा रहा है। इससे यात्रा का समय लगभग डेढ़ घंटे बढ़ गया है।

वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वेरग्रीट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘इन आपराधिक घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं और एसएनसीएफ यातायात को बहाल करने के लिए काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

आज होगा ओलंपिक का आगाज, 206 देशों के एथलीट्स ओपनिंग सेरेमनी में लेंगे हिस्सा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं