तिलक-सैमसन की सेंचुरी से भारत ने जीती सीरीज [Tilak-Samson’s centuries helped India win the series]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

भारत ने चौथे T-20 में 283 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

जोहान्सबर्ग, एजेंसियां। भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।

टीम ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर 283 रन बनाए। तिलक ने नाबाद 120 और सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए।

284 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 10 ही रन पर 4 विकेट गंवा दिए। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 135 रन की हार टी-20 में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है।

इसे भी पढ़ें

इसे भी पढ़ें

IND vs SA तीसरा T-20: भारत ने 11 रन से जीता मैच

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं