Indian women cricket team: भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत पर नहीं होगी फिलहाल विक्ट्री परेड, BCCI सचिव ने बताया पूरा प्लान

Anjali Kumari
3 Min Read

Indian women cricket team:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए अपना पहला ICC वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस जीत के बाद फैंस अब उस विक्ट्री परेड का इंतजार कर रहे हैं, जैसा पिछले साल पुरुष टीम की टी20 विश्व कप जीत के बाद हुआ था।

हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया है कि फिलहाल किसी विक्ट्री परेड का प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि वे दुबई में होने वाली ICC मीटिंग के लिए रवाना हो रहे हैं और बाकी अधिकारी भी वहां जाएंगे। टीम के लौटने के बाद ही सेलिब्रेशन की योजना पर निर्णय लिया जाएगा।

देवजीत सैकिया ने एक और अहम मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि बीसीसीआई अब एशिया कप ट्रॉफी के मामले को आईसीसी के सामने उठाएगा। उन्होंने कहा “हम Asia Cup ट्रॉफी का मामला ICC में उठाएंगे। उम्मीद है कि हमें यह ट्रॉफी सम्मानपूर्वक वापस मिलेगी।”

एशिया कप ट्रॉफी विवाद क्या है?

सितंबर 2025 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए टी20 एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। हालांकि, टीम इंडिया ने ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि एसीसी चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी को ट्रॉफी देने का दायित्व सौंपा गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने एसीसी से शिकायत की, लेकिन अब तक भारत को ट्रॉफी नहीं मिली है।

क्या मुंबई में होगी विक्ट्री परेड?

फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बीसीसीआई सचिव के अनुसार, टीम की भारत वापसी के बाद ही यह तय होगा कि विक्ट्री परेड या सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा या नहीं। इतिहास की बात करें तो 2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद भी, जो मुंबई में ही खेला गया था, कोई विक्ट्री परेड नहीं हुई थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार महिला टीम की ऐतिहासिक जीत पर देश में किस तरह का जश्न मनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें

Women World cup: तीसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलियां को हराया, होबार्ट में सबसे बड़ा रन चेज किया


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं