टीम इंडिया अगले साल जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी [Team India will tour England in June next year, will play a 5 test match series]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

BCCI ने शेड्यूल जारी किया

मुंबई, एजेंसियां। टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अगले साल जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, 22 अगस्त को इसका शेड्यूल जारी किया। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी।

इसके साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 साइकिल का आगाज करेगी।

जून में शुरू होकर अगस्त तक चलेगा भारत का इंग्लैंड दौरा

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अगले साल जून में शुरू होकर अगस्त तक चलेगी। 20 जून से हेडिंग्ले में पहला टेस्ट, 2 जुलाई से एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट, 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर पांचवां टेस्ट खेला जाएगा।

2007 में आखिरी बार इंग्लैंड में जीती सीरीज

टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी। जहां राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।

इस सीरीज का पहला और आखिरी मैच ड्रॉ रहा था। जबकि नॉटिंघम में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें

WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को चाहिए 7 जीत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं