टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी [Team India will not go to Pakistan to play Champions Trophy]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भेजे गए एक पत्र में अपने फैसले के पीछे सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। बोर्ड ने अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, यह हमारा फैसला है। हमने पीसीबी को पत्र लिखकर अपने मैच दुबई में कराने को कहा है। चैंपियंस ट्रॉफी ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी। इस इवेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में हो सकते हैं।

2007-08 के बाद पाकिस्तान नहीं गई भारतीय टीमः

भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं।

2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी।

इसे भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! इस देश में हो सकते है भारत के मैच?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं