Shreyas Iyer:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब अगले दो महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान अय्यर को फील्डिंग करते वक्त गंभीर चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के साथ-साथ जनवरी में होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
कैच लेते समय लगी चोट:
25 अक्टूबर को सिडनी में हुए मुकाबले में अय्यर ने एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए शानदार डाइव लगाई, लेकिन इसी दौरान उनके पेट में गहरी चोट आ गई। शुरुआत में यह चोट मामूली लगी, मगर बाद में उनकी हालत बिगड़ती चली गई। उन्हें तुरंत सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में पता चला कि उनकी तिल्ली (Spleen) में चोट आई है और आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) हुआ है।
सर्जरी के बाद हालत स्थिर:
डॉक्टरों ने अय्यर की हालत को स्थिर करने के लिए इंटरवेंशनल ट्रांस-कैथेटर एम्बोलाइजेशन (TCE) नामक प्रक्रिया की। इस प्रक्रिया में धमनी में पतली ट्यूब डालकर रक्तस्राव को रोका जाता है। सफल सर्जरी के बाद अब उनकी स्थिति सामान्य है और वह रिकवरी के दौर में हैं।
बीसीसीआई ने दी हेल्थ अपडेट:
28 अक्टूबर को बीसीसीआई ने अय्यर की चोट पर आधिकारिक बयान जारी किया। बोर्ड ने कहा कि उन्हें पेट में गंभीर चोट लगी थी, लेकिन उपचार के बाद रक्तस्राव को नियंत्रित कर लिया गया है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रख रही है और सिडनी के डॉक्टरों के साथ मिलकर उनकी स्थिति पर अपडेट ले रही है।
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता है, क्योंकि वे मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। अब चयन समिति को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनका विकल्प तलाशना होगा।
इसे भी पढ़ें
Shreyas Iyer: चोट के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए श्रेयस अय्यर, आई पहली पोस्ट



