Manchester Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू की, 23 जुलाई से खेला जाएगा चौथा मुकाबला

Anjali Kumari
2 Min Read

Manchester Test:

मैनचेस्टर, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड में प्रैक्टिस करती दिखी।
रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया ने केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर 17 जुलाई को प्रैक्टिस की। 18 जुलाई को टीम ब्रेक लेगी, जबकि 19 जुलाई को टीम इंडिया को मैनचेस्टर के लिए ट्रैवल करना है। इसके बाद की प्रैक्टिस भारतीय टीम 20 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में ही करेगी।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर।

जडेजा ने बनाये 61 रनः

प्रैक्टिस सेशन के दौरान रवींद्र जडेजा। जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट की पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे।

इंग्लैंड 2-1 से आगेः

दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टेस्ट को इंडिया ने जीता था। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।

ऋषभ पंत फिट:

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले इनिंग में विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह आगे के मैच में कीपिंग नहीं कर पाए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल ने भी तीसरे टेस्ट के बाद पंत की फिटनेस को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि ऋषभ स्कैन के लिए गए थे। कोई बड़ी चोट नहीं है, इसलिए वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

Team India: 193 रन का टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया के 4 विकेट गिरे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं