Bangladesh cricket match:
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे ODI मैच में क्रिकेट इतिहास में नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला रोमांच और अनोखे रिकॉर्ड के लिए यादगार रहा। इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ODI में पहली बार पूरे 50 ओवर केवल स्पिन गेंदबाजों से फेंकवाए। बांग्लादेश की ओर से भी 42 ओवर स्पिनरों द्वारा फेंके गए। कुल मिलाकर दोनों टीमों ने 92 ओवर स्पिन गेंदबाजों से करवाए, जो ODI इतिहास में नया रिकॉर्ड है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए। सौम्य सरकार ने 45 रन बनाए, जबकि रिशद हुसैन ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 32 और नुरुल हसन ने 23 रन का योगदान दिया।वेस्टइंडीज ने 214 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्पिनरों पर भरोसा किया।
अकील हुसैन ने 10 ओवर में 2 विकेट लिए, गुडाकेश मोती ने 3 विकेट झटके, जबकि एलिक अथांजे ने किफायती गेंदबाजी की। रोस्टन चेज और खेरी पियरे ने भी 10-10 ओवर फेंके।लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 133/7 पर थी। कप्तान शे होप ने मोर्चा संभाला और अंतिम ओवर तक मैच रोमांचक बना रहा। आखिरी गेंद पर मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की।
इस मुकाबले में स्पिनरों का दबदबा अद्भुत रहा और 54 साल पुराने ODI रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए यह मैच क्रिकेट इतिहास में यादगार बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान और आयरलैंड के नाम था, जिन्होंने 2019 में 78.2 ओवर स्पिन गेंदबाजों से फेंकवाए थे।
इसे भी पढ़ें



