Smriti Mandhana:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम की इस शानदार उपलब्धि के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। जहां आईसीसी (ICC) ने टीम इंडिया को करीब 40 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी, वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की। अब विभिन्न राज्य सरकारें भी अपनी-अपनी टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित कर रही हैं।
श्री चरणी को 2.5 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी:
आंध्र प्रदेश सरकार ने टीम की लेफ्ट-आर्म स्पिनर श्री चरणी को 2.5 करोड़ रुपये नकद इनाम दिया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें 1000 स्क्वायर यार्ड का प्लॉट और ग्रुप-1 अधिकारी के पद पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। नायडू ने कहा कि श्री चरणी ने आंध्र प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
स्मृति मंधाना और जेमिमा को महाराष्ट्र सरकार का इनाम:
महाराष्ट्र सरकार ने टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना, बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज और लेफ्ट-आर्म स्पिनर राधा यादव को 2.25 करोड़ रुपये का इनाम दिया है।
वहीं टीम के कोच अमोल मजूमदार को राज्य सरकार ने 22.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की।
मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की ओर से भी इनाम:
मध्य प्रदेश सरकार ने मीडियम पेसर क्रांति गौड़ को सम्मानित करते हुए 1 करोड़ रुपये की इनाम राशि की घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया।
वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को 1 करोड़ रुपये नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने का वादा किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की बेटी रेणुका की उपलब्धि राज्य के लिए गर्व की बात है।
भारतीय महिला टीम की इस जीत से देशभर में महिला क्रिकेट के लिए नया उत्साह पैदा हुआ है, और राज्य सरकारों के ये कदम खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।
इसे भी पढ़ें
World Cup 2025: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 : बेंगलुरू के सारे मैच मुंबई शिफ्ट

