Shreyas Iyer surgery successful: श्रेयस अय्यर की सर्जरी सफल, हालत में सुधार, सेकिया बोले- डॉक्टर की उम्मीद से बेहतर रिकवर कर रहे

Anjali Kumari
2 Min Read

Shreyas Iyer surgery successful:

सिडनी, एजेंसियां। सर्जरी के बाद श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार हो रहा है। वे जल्द ही पूरी तरह रिकवर हो जाएंगे। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया था कि श्रेयस को ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

अस्पताल से उनके डिस्चार्ज होने में कुछ दिन और लग सकते हैं। श्रेयस के परिवार के सदस्य जल्द ही सिडनी पहुंचेंगे, ताकि उनके साथ रह सकें और रिकवरी के दौरान उनकी देखभाल कर सकें। BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सेकिया ने कहा- श्रेयस पहले से अच्छे हैं। वे डॉक्टर्स की उम्मीदों से तेज रिकवरी कर रहे हैं। मैं रिजवान (BCCI की मेडिकल टीम के डॉक्टर हैं।) से रेगुलर बात कर रहा हूं। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते लग जाएंगे।

सेकिया ने कहा- डॉक्टर उनकी प्रोग्रेस से सटिफाई हैं। उसने (अय्यर) अपने रुटीन काम शुरू कर दिए हैं। उनकी चोट गंभीर थी, लेकिन उन्होंने रिकवर कर लिया और खतरे से बाहर हैं।

श्रेयस तीसरे वनडे में चोटिल हुए थेः

श्रेयस को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे (25 अक्टूबर) के दौरान चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 34वें ओवर में हर्षित राणा की एक गेंद पर एलेक्स कैरी ने हवाई शॉट खेला। श्रेयस ने पॉइंट से थर्डमैन एरिया की ओर दौड़ लगाकर डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनकी बाईं पसली में चोट लग गई।

श्रेयस को पूरी तरह फिट होने में समय लगेगाः

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोट के बाद अंदरूनी ब्लीडिंग हुई, इसलिए उन्हें पूरी तरह फिट होने में ज्यादा समय लगेगा। लिहाजा उनकी वापसी के लिए कोई निश्चित टाइमलाइन बता पाना मुश्किल है।
श्रेयस (31) को कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना होगा। वे फिलहाल भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें

Shreyas Iyer Health: टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ICU से आये बाहर, अभी भी स्थिति गंभीर


Share This Article